
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी सिद्धार्थ चौधरी ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम में जगह बनाकर शहर का नाम रोशन किया है। उनके चयन से अकादमी में हर्ष का माहौल है।
सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद सलीम खान और अकादमी के संचालक मिर्जा दानिश आलम के मार्गदर्शन में सिद्धार्थ लगातार खेल में निखार ला रहे हैं। मॉडर्न पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी के संचालक मिर्जा दानिश आलम ने गुरुवार काे कहा कि ऐसे खिलाड़ियों की सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और मुरादाबाद खेल के क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।
———–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल