BUSINESS

मूडीज ने भारत की बीएए3 रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बरकरार रखा

मूडीज के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वैश्‍विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिकी टैरिफ के बावजूद मजबूत अर्थव्यवस्था और मजबूत बाहरी स्थिति का हवाला देते हुए भारत की बीएए3 रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बरकरार रखा है। इसके साथ रेटिंग एजेंसी ने भारत की अन्य अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को भी पी-3 पर कायम रखा है।

मूडीज रेटिंग्‍स ने सोमवार को जारी अपने आउटलुक में भारत की दीर्घकालिक स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग और स्थानीय मुद्रा वरिष्ठ असुरक्षित रेटिंग को बीएए3 पर बरकरार रखा है। मूडीज ने जारी अपने नोट में कहा, रेटिंग की पुष्टि और स्थिर दृष्टिकोण हमारे इस दृष्टिकोण को दर्शाते हैं कि भारत की मौजूदा ऋण क्षमताएं बनी रहेंगी, क्योंकि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, मजबूत बाहरी स्थिति और मौजूदा राजकोषीय घाटे के लिए स्थिर घरेलू वित्तपोषण आधार शामिल हैं।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपने बयान में कहा कि भारत के लिए स्थिर दृष्टिकोण का कारण देश के सुधरते राजकोषीय मानक और प्रतिस्पर्धियों की तुलना में मजबूत संभावनाएं हैं। हालांकि, मूडीज ने कहा है कि अनिश्चित वैश्विक आर्थिक माहौल को देखते हुए राजस्व से जुड़े कुछ जोखिम भी हैं, जो राजकोषीय समायोजन और ऋण में कमी की राह को बाधित कर सकते हैं। इससे पहले 14 अगस्त को एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की साख को ‘बीबीबी-‘ से एक पायदान बढ़ाकर ‘बीबीबी’ कर दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top