Uttrakhand

चम्पावत में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न, उत्कृष्ट कार्य के लिए दो पुलिस कर्मी सम्मानित

मासिक अपराध गोष्टी
मासिक अपराध गोष्टी
मासिक अपराध गोष्टी
मासिक अपराध गोष्टी

चंपावत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चंपावत जनपद के पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग से संबंधित विषयों पर से चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। कांस्टेबल प्रेम प्रकाश और कांस्टेबल जीवन सौन को ‘एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ’ के रूप में प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। एसपी ने दोनों कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण और ईमानदारी अन्य पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

अपराध समीक्षा के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी, नशे के कारोबार और अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुंडा, गैंगस्टर और पुलिस एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों और माल मुकदमाती से जुड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ई-चालान के माध्यम से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को मजबूत करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

अजय गणपति ने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के साथ सहयोग और संवाद से ही पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना को और सुदृढ़ किया जा सकता है।बैठक में टनकपुर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, यातायात प्रभारी निरीक्षक हयात सिंह, दूरसंचार निरीक्षक विजय सिंह अधिकारी, साइबर एवं मीडिया सेल प्रभारी मनीष खत्री, एएचटीयू प्रभारी सोनू सिंह सहित सभी थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, एसओजी टीम एवं पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top