
– जुलाई के आखिरी हफ्ते में पूर्वी-दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश का अनुमान
भोपाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक महीने बाद बारिश से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में फिलहाल नया सिस्टम सक्रिय नहीं है। हालांकि पिछले 2 दिन से कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे दिन का तापमान बढ़ जाएगा। जबकि 23 जुलाई से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसूनी टर्फ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) प्रदेश से काफी दूर है, लेकिन जुलाई के आखिरी सप्ताह फिर से प्रदेश तरबतर हो जाएगा। पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है। बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है। 3 जिले- निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15% तक ज्यादा पानी गिर चुका है। वहीं, ग्वालियर समेत 5 जिलों भी बेहतर स्थिति में है। यहां 80 से 95 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे हैं। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
आज सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, शाजापुर, श्योपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, रायसेन, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में बारिश की संभावना है।
इससे पहले रविवार को उज्जैन और खजुराहो में हल्की बारिश हुई। वहीं, शाम के बाद मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, गुना, विदिशा, राजगढ़, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, सीधी, शहडोल और रीवा जिलों में हल्की बारिश का दौर रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन में धूप खिली रही। प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो छतरपुर के खजुराहो में 35 डिग्री, सतना में 34.5 डिग्री और नरसिंहपुर में 34.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 19.6 डिग्री, राजगढ़ और शिवपुरी में 21 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में रविवार को दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
