Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में 13 अगस्‍त से फिर बरसेगा मानसून, अगले 5 दिन तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम (फाइल फोटो)

भोपाल, 10 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से थमी मानसूनी गतिविधियां एक फिर सक्रिय होने वाली है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होने से 13 अगस्त से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। जिससे प्रदेश के कई जिले तरबतर होंगे। आज रविवार को हरदा, नर्मदापुरम और बैतूल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिविटी की वजह से ऐसा हो रहा है ।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि अगले 5 दिन तक कई जिलों में भारी बारिश होगी। 13-14 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी तेज होगी। यानी, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में भारी बारिश का दौर बना रहेगा। इससे पहले शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। राजधानी भोपाल में दोपहर बाद बादल छा गए और शाम को हल्की बारिश हुई। प्रदेश में अब तक 28.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल बारिश का 78 प्रतिशत है। जून-जुलाई में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से अब तक 34 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है।

अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश की संभावना है, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। वहीं, पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 37 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 27 प्रतिशत बारिश अधिक हुई है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top