Jharkhand

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से

विधानसभा फाइल फोटो

रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पुनः 22 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होगा। इस बार सत्र के दौरान कुल चार बैठकें होगी। 23 अगस्त को शनिवार और 24 अगस्त को रविवार होने के कारण इन दोनों दिनों में बैठक नहीं होगी। इसके अलावा 27 अगस्त को भी अवकाश होगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले 1 अगस्त से 7 अगस्त तक निर्धारित था और इसका शुभारंभ एक अगस्त को हुआ भी था। हालांकि, 4 अगस्त को दिशोम गुरु और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण सत्र को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगन के बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से पुनः बैठक का औपबंधिक कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार अब मानसून सत्र पुनः 22 अगस्त से शुरू होगा।

सदन में 22 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जाएगी। उसके बाद शोक प्रकाश होगा। 25 अगस्त को प्रश्नकाल होगा तथा प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा की जाएगी। 26 अगस्त को प्रश्नकाल होगा एवं राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा। 28 अगस्त को प्रश्नकाल होगा और गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top