
– प्रदेश में अब तक हो चुकी 41.9 इंच बारिश
भोपाल, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक बार फिर सक्रिय हो गया है। नए सिस्टम के एक्टिव होने से भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज रविवार को प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को मानसून टर्फ की एक्टीविटी देखने को मिली। एक अन्य सिस्टम भी सक्रिय है। एक मानसून टर्फ बीच में से गुजर रही है। जिससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, अनूपपुर में बारिश होने के आसार है। इन जिलों में चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 41.9 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे से 11 प्रतिशत अधिक है। 30 से ज्यादा जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो चुका है। मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में हाल बुरे हैं। 15 में से 5 जिले-खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच पानी भी नहीं गिरा है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-5 जिलों की बात करें तो गुना नंबर-1 पर है। यहां 65 इंच बारिश हो चुकी है। मंडला में 57.3 इंच, श्योपुर में 56.3 इंच, शिवपुरी में 54.3 इंच और अशोकनगर में 54.1 इंच पानी गिरा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
