
– प्रदेश में मानसूनी सीजन में अब तक 41.2 इंच गिरा चुका पानी
भोपाल, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर थम गया है। आज सोमवार को कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई। प्रदेश में मानसून समेत दो टर्फ एक्टिव है, लेकिन स्ट्रॉन्ग नहीं हैं। इसलिए तेज बारिश नहीं हो रही है। लेकिन मंगलवार से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी उत्तरी गुजरात और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। अगले 2 दिन में यह आगे बढ़ेगा, जिसका असर देखने को मिल सकता है। प्रदेश में रविवार को कुछ ही जिलों में हल्की बारिश हुई। हालांकि आज सोमवार को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद बारिश शुरू होगी। मंगलवार (9 सितंबर) को पूर्वी हिस्से में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद अब तक औसत 41.2 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यानी कोटे से 4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश के 30 जिले भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। कई जिले ऐसे हैं, जहां आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत के पार है। श्योपुर में कुल 213 प्रतिशत पानी गिर चुका है।
इस मानसूनी सीजन में इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं है। यहां सबसे कम पानी गिरा है। सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा खरगोन और शाजापुर शामिल हैं। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-5 जिलों की बात करें तो गुना नंबर-1 पर है, यहां 65 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मंडला-श्योपुर में 56 इंच, अशोकनगर में 54 इंच और शिवपुरी में 54.2 इंच पानी गिर चुका है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
