HimachalPradesh

सिरमौर में मानसून का कहर, अब तक ₹65 करोड़ का नुकसान

नाहन, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर में इस वर्ष का मानसून अब तक भारी नुकसानदेह रहा है। लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और नालों के उफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार 24 जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में अब तक करीब ₹65 करोड़ का नुकसान हो चुका है।

इसमें सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग को हुआ है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा के अनुसार इन दोनों विभागों को लगभग ₹60 करोड़ का नुकसान हुआ है। सड़कों के टूटने, पुलों के बहने और पाइपलाइनों के क्षतिग्रस्त होने से यह स्थिति बनी है। जिले की 12 सड़कें अब भी बंद हैं और राहत कार्य जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ रही हैं।

पांवटा साहिब क्षेत्र की दो प्रमुख पेयजल योजनाएं भी भारी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में जल संकट उत्पन्न हो गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top