
नाहन, 30 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला सहित पूरे प्रदेश में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। रुक-रुक कर हो रही हल्की से भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है।
जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संभावित दुर्घटना स्थलों पर निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे नदियों, खड्डों और नालों के समीप न जाएं और इनमें तैरने, नहाने, कपड़े धोने जैसी गतिविधियों से पूरी तरह परहेज करें।
उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि वे मौसम की पूर्व जानकारी के लिए ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ ऐप डाउनलोड करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के टोल फ्री नंबर 1077 या 112 पर तुरंत संपर्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
