RAJASTHAN

राजस्थान में समय से पहले शुरू हुई मानसून की विदाई, कई जिलों में हल्की बारिश

बारिश के बाद जलभराव ने बढ़ाई परेशानी

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में इस बार मानसून ने तय समय से तीन दिन पहले ही विदाई लेना शुरू कर दिया है। सामान्यतः प्रदेश से मानसून की वापसी 17 सितंबर से होती है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार इस बार 14 सितंबर से ही जैसलमेलीर, बीकानेर, श्रीगंगानगर समेत जोधपुर, नागौर और बाड़मेर के कुछ हिस्सों से मानसून लौटने लगा है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बढ़ रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव मानसून की विदाई के लिए अनुकूल वातावरण बना रहा है। विदाई के दौर के बीच रविवार को सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर और दौसा जिलों में दोपहर बाद बादल छाए और हल्की बरसात हुई। सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में पांच मिलीमीटर बारिश हुई। जयपुर के मानसरोवर, प्रतापनगर, सांगानेर और जगतपुरा इलाके में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई।

मौसम शुष्क होने के साथ ही प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी का असर दिखने लगा है। रविवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 37.6 डिग्री तापमान रहा। जबकि, चूरू में 37.4, जैसलमेर में 37.1, पिलानी में 37.3, बीकानेर-फलोदी-बाड़मेर में 36.2, अलवर में 36.5, अजमेर में 33.5, जयपुर में 34.8, सीकर में 35, कोटा में 34.6, चित्तौड़गढ़ में 35.7, उदयपुर में 32.5, नागौर में 33.6, करौली में 35.8, दौसा में 35.4, पाली में 32.6 और हनुमानगढ़ में 35.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

मौसम केन्द्र ने 16 सितंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है। हालांकि, कुछ इलाकों में स्थानीय स्तर पर बादल बनने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की स्थिति बन सकती है। वहीं 17 और 18 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top