मुंबई, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई में मोनोरेल का ट्रायल रन शुरू हो
गया है। ट्रेन ऑपरेटर को नई मोनो चलाने की ट्रेनिंग
दी जा रही है।एक ट्रेन में चारट्रेन ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मोनोरेल आम जनता के इस्तेमाल के लिए कब उपलब्ध होगी यह स्थिति अभी साफ नही की गई है।
बीते दिनों मोनो रेल में आई
तकनीकी खराबी आ थी। ट्रेन में फंसे यात्रियो को सुरश्रित बाहर निकाला गया था। बीते शनिवार यानी 20 सितंबर को मोनोरेल की सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। अब मोनोरेल का ट्रायल रन चल रहा है। एमएमआरडीए के अनुसार मोनो को जल्द ही नए रूप में लांच किया
जाएगा जिसमें बेहतर सुविधा होगी।पुरानी मोनोरेल को मलेशिया से खरीदा गया था। नई मोनो को पूरी तरह मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। नई अत्याधुनिक रोलिंग स्टॉक (रैक), एडवांस्ड सीबीटीसी सिग्नलिंग सिस्टम और मौजूदा रैकों के रिफर्बिशमेंट का काम तेजी से किया जाएगा, ताकि यात्रियों को भविष्य में सुरक्षित, सुगम और
भरोसेमंद सेवा उपलब्ध हो सके।अत्याधुनिक तकनीक और नई सुविधाओं का समावेश
कर मोनोरेल सेवाओं को भविष्य के लिए और भी मजबूत बनाया जाएगा। नए मोनो रेल को
ऑपरेट करने के लिए ट्रेन ऑपरेटर की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। अगले महीने के शुरूआती सप्ताह तक ट्रेनिंग पूरी हो सकती है। कुल 10 नई मोनोरेल जल्द ही दौड़ेंगी। हर ट्रेन में 4 कोच होंगे।
मेट्रो लाइन 2A और 7 पर पहले से सफलतापूर्वक चल रही कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल
(CBTC) प्रणाली अब
मोनोरेल पर लागू की जा रही है।इसका उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाना, गाड़ियों के बीच का अंतर कम करना और सेवाओं
की विश्वसनीयता को और बेहतर करना है। सीबीटीसी वह प्रणाली है जिसमें एक मोनोरेल के
आगे व पीछे कितने दूर पर दूसरी मोनोरेल है, इस प्रणाली के माध्यम से ट्रेन ऑपरेटर व
कंट्रोल रूम को पता चलता है।
नई ट्रेन में यात्रियों के लिए 21 आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। फायर डिटेक्शन सिस्टम,आरामदायक एयर सस्पेंशन, एंटी-रोल बारऑनबोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, दिव्यांगों के लिए
विशेष सीटें, लैपटॉप/मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स,सूचना प्रणाली, टायर प्रेशर व बेयरिंग, तापमान मॉनिटरिंग, आधुनिक इंटरियर्स व एलईडी लाइटिंग, इवेंट रिकॉर्डर आदि का समावेश किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
