Uttar Pradesh

खंभे से चिपककर बंदर की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही पर भड़के लोग

लोहे के विद्युत पोल में लगातार आ रहा करंट, लोगों की जान पर बना खतरा

औरैया, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । अजीतमल कस्बे के मुग़ल रोड स्थित लोहे के खंभे में चिपक कर गुरुवार काे एक बंदर की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, खंभे में लंबे समय से करंट आ रहा है और कई बार हादसे होते-होते टले हैं, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है।

विद्यानगर मोहल्ले में हुआ हादसा

गुरुवार को विद्यानगर मुहल्ले में मुग़ल रोड पर लगे एलटी लाइन खंभे में करंट उतरने से एक बंदर की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि इस खंभे में काफी समय से करंट आ रहा है। एक दिन पहले भी एक गाय उसकी चपेट में आने से मरते-मरते बची थी, जिसे राहगीरों की सूझबूझ ने बचा लिया गया।

स्थानीयों में आक्रोश, समाधान की मांग

हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि विद्युत विभाग इस समस्या को लगातार नजरअंदाज कर रहा है, जबकि यह खंभा दो पत्थर के खंभों के बीच स्थित है और इसे हटाकर पास के खंभों पर कनेक्शन शिफ्ट किया जा सकता है। इससे मानव और पशु दोनों की जान को खतरे से बचाया जा सकता है, विशेषकर बरसात के मौसम में जब ज़मीन भी गीली रहती है और करंट के फैलने का जोखिम ज्यादा होता है।

प्रशासन और विद्युत विभाग से कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द खंभे को हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि विभाग समय रहते नहीं चेता, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा होना तय है।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top