
सोनीपत, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के जाहरी गांव के बीपीएल परिवारों ने 100-100 गज प्लॉट
योजना के तहत पात्र होते हुए भी लाभ से वंचित किए जाने पर शुक्रवार को जिला
पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में ग्रामीणों का गुस्सा उबल गया। जिला उपायुक्त कार्यालय पर बंदरों
का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन किया। यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन सर्वे में की गई अनदेखी और
बंदरबांट का विरोध था।
जिला पार्षद ने आरोप लगाया कि सरकार की योजनाएं कागजों तक
सिमट कर रह गई हैं। पात्र गरीबों को प्लॉट नहीं दिए जा रहे जबकि अपात्रों को शामिल
किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि सर्वे किन अधिकारियों ने किया और किस आधार पर
पात्रता तय की गई। सर्वे में भारी लापरवाही हुई है, जिससे वास्तविक गरीब परिवार योजनाओं
से बाहर रह गए।
उन्होंने नगराधीश सोनीपत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें
मांग की गई कि सभी पात्र परिवारों को योजना में शामिल किया जाए। बड़वासनिया ने कहा
कि योजनाएं धरातल पर सही ढंग से लागू ना होने के कारण गरीब निरंतर ही योजनाओं से वंचित हो रहा
है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
