Haryana

पलवल में बैंक बाक्स से गायब हुए पांच लाख का चेक,फर्जी आधार से निकाले पैसे

पलवल,22 जून (Udaipur Kiran) । जिले में बैंकिंग धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करना गांव निवासी विजयकुमार ने चतरपाल को केनरा बैंक का पांच लाख का अकाउंट-पेई चेक दिया था। विजयकुमार ने 12 अप्रैल को अपने बेटे रोहित के माध्यम से यह चेक बैंक ऑफ इंडिया, किठवाड़ी चौक शाखा के चेक बॉक्स में डलवाया था। 16 अप्रैल को चतरपाल ने विजयकुमार को सूचित किया कि चेक क्लियर हो गया है। लेकिन जब विजयकुमार ने 19 अप्रैल को बैंक जाकर पासबुक चेक की, तो उसमें राशि न दिखने पर बैंक अधिकारियों से जानकारी ली। जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि चेक उन्हें मिला ही नहीं।

बाद में जब चतरपाल ने केनरा बैंक की आगरा चौक शाखा से संपर्क किया, तो पता चला कि चेक पहले ही कैश हो चुका है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर विजयकुमार के नाम से पैसे निकाल लिए। सूचना डायल 112 पर दी गई, बैंक पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने संबंधित थाने मुकदमा दर्ज करवाने की सलाह दी। वहीं जांच अधिकारी ने रविवार को जानकारी देतेहुए बताया पीड़ित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार परशिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों बैंकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और धोखाधड़ी में शामिल व्यक्ति की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top