CRIME

फर्जी दस्तावेज से किसान के नाम केसीसी बनवाकर निकाला धन

–बैंक मैनेजर, सर्वेयर व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हमीरपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सिरीला तहसील क्षेत्र के बंधौली गांव के किसान के नाम फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर धन निकाल लिया गया। इस मामले में किसान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर धोखाधड़ी करने सम्बंधी जांच की मांग की। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कराई तो मामला सही पाया। इस पर शुक्रवार को उप्र ग्रामीण बैंक खेड़ा शिलाजीत के शाखा प्रबंधक, सर्वेयर व एक अज्ञात सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बंधौली गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र बाबूराम ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके नाम की भूमि व आधार कार्ड का गलत उपयोग कर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक खेड़ा शिलाजीत के बैंक मैनेजर ने किसी दूसरे व्यक्ति को किसान क्रेडिट कार्ड फर्जी तरीके से जारी कर 11 जुलाई को 1.52 लाख रुपयें का भुगतान किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम सरीला एवं एलडीएम हमीरपुर से जांच कराई। जिसमें पाया गया कि किसी अन्य अरुण कुमार ने कूटरचित तरीके से वास्तविक अरुण कुमार पुत्र बाबूराम के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड बना कर तथा उन्हीं की वास्तविक खतौनी एवं खसरा सीएचसी से निकलवाकर शाखा में प्रस्तुत कर ऋण प्राप्त करने में सफल हो गए थे।

एसडीएम व एलडीएम की जांच आख्या से स्पष्ट है कि प्रकरण में उप्र ग्रामीण बैंक खेड़ा शिलाजीत के तत्कालीन शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सर्वेयर व फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने वाले अज्ञात की संलिप्तता प्रतीत होती है। मामले में शुक्रवार को जरिया थाने में बैंक मैनेजर जितेंद्र कुमार, सर्वेयर आशीष कुमार, अज्ञात व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एसडीएम सरीला ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड व पैनकार्ड तैयार कर यह फर्जीबाड़ा किया गया है। जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने शुक्रवार को बताया कि मामले की एफआईआर बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top