Uttar Pradesh

हिन्दी सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की पुण्यतिथि मनी,प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता राजेश खन्ना की पुण्यतिथि मनाते प्रशंसक

वाराणसी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिन्दी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की 13वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को वाराणसी में पितरकुंडा पोखरे पर सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डर्बी शायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद ‘जादूगर’ के नेतृत्व में प्रशंसक एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुंड में मछलियों को चारा डालकर की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने राजेश खन्ना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

शकील अहमद ने भावुक होकर कहा, 18 जुलाई 2012 को हिन्दी सिनेमा का ये चमकता सितारा हमेशा के लिए अस्त हो गया। लेकिन उनकी यादें और उनका अभिनय आज भी हमारे दिलों में ज़िंदा हैं।

उन्होंने बताया कि 1970 से 1980 के दशक तक राजेश खन्ना ने एक के बाद एक हिट फिल्मों से हिन्दी सिनेमा पर राज किया। उनकी चर्चित फिल्मों में दो रास्ते, रोटी, अंदाज़, नमक हराम, दुश्मन, धर्मकांटा, सौतन, महबूब की मेहंदी जैसी फिल्में शामिल हैं। शकील ने कहा की 70 से लेकर 80 के दशक तक फिल्मी दुनिया के अंदर अपने अभिनय से तहलका मचा देने वाले राजेश खन्ना के सामने अन्य अभिनेता टिक नहीं पाते थे। राजनीति में भी उन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाई और वर्ष 1992 से 1996 तक कांग्रेस पार्टी से सांसद रहे।

श्रद्धांजलि सभा में हैदर मुलाई, चिंतित बनारसी, बल्ले शर्मा, मोहम्मद अली, शाहिद आलम, सकलेन अंसारी, फराज अंसारी, बबलू अंसारी सहित कई प्रशंसक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top