
बसीरहाट, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बसीरहाट उपमंडल के हिंगलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। स्वारूपकाठी बाजार में बकाया पैसों को लेकर दो व्यापारियों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान पोल्ट्री दुकान के मालिक गोबिंद मंडल ने कथित तौर पर साथी व्यापारी हिमाद्री बर्मन पर हमला कर उसका कान काट लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के बाद आरोपित गोबिंद मंडल कान का टुकड़ा मुंह में दबाकर पूरे बाजार में घूमने और नाचने लगा। यह नजारा देख बाजार में मौजूद लोग दहशत और हैरानी से भर गए। कुछ लोगों ने साहस दिखाकर आरोपित को काबू में किया और पुलिस को सूचना दी।
घायल व्यापारी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि चोट गंभीर है और कान को दोबारा जोड़ने के लिए सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।
स्थानीय पंचायत सदस्य सुभाषचंद्र गायन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ आर्थिक विवाद नहीं, बल्कि अमानवीय हिंसा का मामला है और दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शुक्रवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
