Jharkhand

दलित सेना के संस्थापक रामविलास पासवान की मनी पुण्यतिथि

कार्यक्रम में शामिल लोग

रामगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लोजपा जिलाध्यक्ष केवल पासवान के आवासीय कार्यालय में बुधवार को दलित सेना के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई।

मौके पर जिलाध्यक्ष केवल पासवान और जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। केवल पासवान ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामविलास पासवान भारतीय राजनीतिक के एक ऐसे सितारे थे, जिन्होंने दलित, पिछड़े और वंचित अल्पसंख्यक वर्गों की आवाज को संसद तक पहुंचाया। उन्‍होंने कहा कि वे एक दूरदर्शि नेता थे, जिन्होंने हमेशा सामाजिक न्याय, सामनता और विकास के लिए संघर्ष किया।

वहीं कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग किया कि लोजपा और दलित सेना के संस्थापक रामविलास पासवान को भारत रत्न दिया जाए।

मौके पर संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, निर्मल महतो, सूरज सिंह, गौरव सोनकर, ऋषि कुमार, रिशु कुमार, सागर कुमार, उदय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top