
लखनऊ, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व रणजी क्रिकेटर रहे मोहसिन रजा ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) फैले भ्रष्टाचार को लेकर पिछले 20 सालों से सेव उत्तर प्रदेश क्रिकेट ने नाम से मुहिम छेड़ रखी है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं और युवा क्रिकेटरों के शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूपीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार प्रदेश की छवि खराब कर रहा है और लाखों युवा खिलाड़ियों का भविष्य अंधकार में डाल रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्यमंत्री और रणजी क्रिकेटर रहे मोहसिन रजा ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। वह पिछले दो दशकों से यूपीसीए पर आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) फंड का दुरुपयोग कर रहा है।
बीसीसीआई द्वारा हर साल क्रिकेट के विकास के लिए दिए जाने वाले सौ करोड़ रुपये की अनुदान राशि का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और बंदरबांट किया जा रहा है। यूपीसीए को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया है, जो लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों और बीसीसीआई के नियमों का सीधा उल्लंघन है। इसकी आड़ में वित्तीय मामलों में पारदर्शिता खत्म कर दी गई है।
यूपी प्रीमियर लीग (यूपीपीएल) के ट्रायल के नाम पर प्रदेश के हजारों युवा क्रिकेटरों से एक से दो हजार रुपये तक की अवैध पंजीकरण फीस वसूली जा रही है, जो कि प्रतिभाशाली बच्चों का खुला शोषण है। गाजियाबाद और उन्नाव में जमीन खरीद के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई है। उन्नाव में अकादमी सिर्फ कागजों पर मौजूद है, धरातल पर कोई सुविधा नहीं है। यूपीसीए पर लगभग एक 125 करोड़ रुपये आयकर की देनदारी है, लेकिन प्रबंधन कोई जवाब नहीं देता और मनमाने ढंग से एसोसिएशन चला रहा है। साथ ही यूपीसीए सरकारी स्टेडियमों का उपयोग करती है लेकिन एक निजी कंपनी के रूप में काम करके सारा मुनाफा खुद रखती है जिसका लाभ प्रदेश के क्रिकेट को नहीं मिल रहा है।
–मुख्यमंत्री से प्रमुख मांगें
यूपीसीए के वर्तमान प्रबंधन को तत्काल भंग कर वहां एक निष्पक्ष प्रशासक नियुक्त किया जाए, ताकि क्रिकेट का संचालन पारदर्शी तरीके से हो सके। एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया जाए। जो यूपीसीए के पिछले 20 वर्षों के खातों, जमीन सौदों और सभी वित्तीय लेन देन की गहन जांच करे। जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मोहसिन रज़ा ने यह भी घोषणा की है कि हम इसे आगे बढ़ाते हुए भविष्य में सेव उत्तर प्रदेश क्रिकेट अभियान प्रदेश के हर जनपद में खिलाड़ियों और अभिभावकों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने की योजना भी बना रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
