
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल उर्फ लालेटन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वृषभा’ के साथ दर्शकों को सिनेमा का नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं। इस एपिक एंटरटेनर का काउंटडाउन अब खत्म होने जा रहा है। कल से शुरू होगा फिल्म की जर्नी का अगला अहम पड़ाव, जिसमें ग्लोबल फैंस के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट और धमाकेदार कोलैब्स का अनावरण किया जाएगा।
मोहनलाल का खास संदेश
मोहनलाल ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, इंतज़ार खत्म… दहाड़ कल से शुरू! तैयार हो जाइए वृषभा की दुनिया में कदम रखने के लिए। उनके इस संदेश के बाद फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। लेखक और निर्देश मेंक नंदा किशोर की इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी प्रस्तुतियों में गिना जा रहा है। ‘वृषभा’ में दर्शकों को विशाल बैटल सीक्वेंसेज़, इमोशन से भरपूर ड्रामा और पावरफुल परफॉर्मेंसेज़ देखने को मिलेंगे। फिल्म का संगीत सैम ने तैयार किया है, जबकि साउंड डिज़ाइन की कमान ऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी ने संभाली है।
मेकर्स और पैन-इंडिया रिलीज़
‘वृषभा’ को कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेक व्यास स्टूडियोज़ ने मिलकर प्रस्तुत किया है। फिल्म को मलयालम और तेलुगु भाषाओं में शूट किया गया है, साथ ही इसे हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया जाएगा। यानी यह फिल्म एक सच्चा पैन-इंडिया महाकाव्य बनने जा रही है। फिल्म की खासियत इसका ग्रैंड विजुअल ट्रीटमेंट है, जो भारतीय सिनेमा की भव्यता को नए स्तर पर ले जाएगा। भव्य सेट्स, बड़े युद्ध दृश्य और मोहनलाल की दमदार अदाकारी इसे और खास बना रहे हैं। ‘वृषभा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की नई दास्तां बनने जा रही है, जो ग्रैंड्योर की परिभाषा बदल देगी। कल से इसकी दहाड़ सुनाई देने लगेगी।—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
