
नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शनिवार को घोषणा की कि मोहन बागान सुपर जायंट ने मुंबई सिटी एफसी से भारतीय डिफेंडर मेहताब सिंह के साथ पांच साल का करार कर लिया है।
27 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी मेडिकल जाँच पूरी कर ली है और शनिवार को टीम के प्रशिक्षण में शामिल होंगे। मेहताब ने मोहन बागान के साथ दो आईएसएल कप और शील्ड जीते हैं और सेंटर-बैक और राइट-बैक दोनों के रूप में खेल सकते हैं। उन्होंने मुंबई सिटी के लिए कोच डेस बकिंघम के नेतृत्व में एएफसी चैंपियंस लीग में भी हिस्सा लिया है।
मेहताब ने कहा, हर खिलाड़ी मोहन बागान के लिए खेलने का सपना देखता है। मेरा भी यही सपना था और अब यह हकीकत बन गया है। यह टीम भारत की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और इसमें कई अच्छे विदेशी खिलाड़ी और भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।
मेहताब ने एक बयान में कहा, मैंने मुंबई सिटी के लिए एएफसी चैंपियंस लीग में खेला है और उनके साथ दो आईएसएल लीग और कप जीते हैं। मैं अपने नए क्लब में पहले दिन से ही इस अनुभव का इस्तेमाल करूँगा क्योंकि हम अपना पहला चैंपियंस लीग 2 मैच 16 सितंबर को खेलेंगे।
मेहताब ने आगे कहा, कोलकाता में फुटबॉल को लेकर उत्साह बिल्कुल अलग है और मोहन बागान के प्रशंसक देश में सबसे ज़्यादा हैं। मैं उनके जुनून को जानता हूँ और डर्बी में उनकी भावनाओं से भी वाकिफ हूँ। अब मैं हरे और मेहरून रंग की जर्सी में जीतना चाहता हूँ और अपनी झोली में और ट्रॉफ़ियाँ जोड़ने की उम्मीद करता हूँ।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
