Uttar Pradesh

दालमंडी चौड़ीकरण के नाम पर लंगड़ा हाफिज मस्जिद पर कार्रवाई बर्दाश्त नहीं – मोहम्मद यासीन

लंगड़ा हाफिज मस्जिद वाराणसी (फाइल फोटो)

वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने कहा कि दालमंडी में दुकानों और मकानों को लाल निशान के साथ तोड़ने की तैयारी है। इस लाल निशान के घेरे में मस्जिदें भी हैं। लंगड़ा हाफिज मस्जिद पर भी लाल निशान लगा दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों में दालमंडी चौड़ीकरण के नाम पर लंगड़ा हाफिज मस्जिद पर यदि कोई कार्रवाई होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मोहम्मद यासीन ने कहा कि लंगड़ा हाफिज मस्जिद को हम किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे। प्रदेश सरकार की कार्रवाई के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से हाईकोर्ट तक और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। विकास के नाम पर दालमंडी में वर्षों से चल रहे बाजार को खत्म करने की यह साजिश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top