Uttar Pradesh

वाराणसी में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाला मोहम्मद शरफ रिजवी गिरफ्तार

शरफ रिजवी (फाइल फोटो)

वाराणसी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में सारनाथ थाना क्षेत्र में एक हिंदू महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले फर्रुखाबाद के मूल निवासी मोहम्मद शरफ रिजवी को बुधवार को सारनाथ क्षेत्र के आशापुर पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी मोहम्मद शरफ रिजवी ने मैट्रीमोनियल साइट पर अपना नाम सम्राट सिंह रख रखा था। सम्राट नाम के धोखे में आकर हिंदू लड़कियां अपना प्रपोजल भेज देती थी। इसके बाद वह हिंदू लड़कियों से मिलने पहुंचता था और इसी दौरान शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। यहां तक की शादी करने के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का भी यह दबाव बनाता था। इसने इसी तरह की एक घटना आशापुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ किया।

उन्होंने बताया कि सारनाथ थाना क्षेत्र की पीड़ित हिंदू महिला की शिकायत पर पुलिस टीम लगाई गई और उन्होंने इस जालसाज को ट्रैक कर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को उसके पास से 50,570 रुपये नकद, तीन आई फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और कपड़ों से भरा एक बैग बरामद हुआ है। इसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में इसे जेल भेजा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top