
बलिया, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि भारत में सौ साल तक मोदी-योगी का नारा गूंजेगा। वह शुक्रवार को बलिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के 65वें प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से मुख़ातिब थे। सुरेश खन्ना ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को छप्पर फाड़ कर वोट दिया है। बिहार की प्रचण्ड जीत एनडीए के लिए जनता का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अब देश में जहां भी चुनाव होगा हर राज्य में एनडीए ही आएगा। अब लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि यदि कोई गुड गवर्नेंस दे सकता है और विकास का पहिया तेजी से घुमा सकता है तो वह एनडीए ही है। उन्होंने कहा कि 2027 में यूपी में भी बिहार की ही तर्ज पर प्रचंड जीत होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष एसआईआर को लेकर भ्रम फैला रहा था। लेकिन वहां चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान कराया। विपक्ष के नकारात्मक प्रचार को बिहार की जनता ने नकार दिया।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी