HimachalPradesh

मोदी ही एनडीए का चेहरा, बिहार में बहुमत से बनाएंगे सरकार : केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा

फाइल फोटो : बीएल वर्मा

शिमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। रोजगार मेले के उपलक्ष्य में हिमाचल की राजधानी शिमला पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एनडीए का चेहरा हैं और बिहार में एनडीए गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन (इंडी गठबंधन) अभी से ही आपस में भिड़ रहा है, वहीं टिकट बंटवारे को लेकर भी उसमें घमासान मचा हुआ है।

बी.एल. वर्मा ने कहा कि एनडीए को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी ने पहले ही संकेत दे दिए हैं और सही समय पर औपचारिक निर्णय लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जनता मोदी सरकार की योजनाओं और कामों से पूरी तरह संतुष्ट है, इसलिए बिहार में भी एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की स्थिति बेहद कमजोर है। उनके नेता आपस में तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं और जनता यह सब देख रही है। उन्होंने कहा कि जो दल अपने भीतर एकता नहीं रख सकते, वे बिहार जैसे राज्य की बागडोर कैसे संभालेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही “वन नेशन, वन राशन कार्ड” योजना के तहत देश का कोई भी गरीब व्यक्ति कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना में न केवल पारदर्शिता बल्कि गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दे रही है।

बी.एल. वर्मा ने विश्वास जताया कि मोदी सरकार की योजनाओं से जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है और यही भरोसा बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का आधार बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top