Uttrakhand

मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है पोषण मिशन : स्वामी यतीश्वरानंद

मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत चल रहे पोषण माह के अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता अभियान का भव्य समापन हुआ।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में किया था। यह महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है और मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश गिरी एवं ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी उपस्थित रहीं। समारोह में कई ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितंबर को चित्र प्रदर्शनी के साथ हुई थी, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में केंद्रीय संचार ब्यूरो, देहरादून प्रादेशिक शाखा के प्रचार अधिकारी एन. एस. नयाल ने अतिथियों का स्वागत किया। बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी, चिकित्सक, समाजसेवी अनीता वर्मा एवं ग्राम प्रधान कृष्णपाल, प्रखर कश्यप, अमित कुमार, अनिल सैनी, डॉ. खलील आदि मौजूद रहे।

प्रिया पब्लिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति और सेठपाल एंड पार्टी के रंगारंग कार्यक्रम ने वातावरण को जीवंत बना दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top