
मंडी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी मंडी शहर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर मंडी शहर के विभिन्न दुकानदारों व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर जीएसटी सुधारों पर चर्चा की। भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 से पहले कर व्यवस्था में 16–17 तरह के अलग-अलग टैक्स स्लैब थे, जिससे व्यापारियों और आम जनता को जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि के चलते वर्ष 2017 में जीएसटी लागू किया गया और 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत चार प्रमुख स्लैब में व्यवस्था सरल की गई। वंही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा कि 2017 से 2025 के अनुभव के आधार पर मोदी सरकार ने अब पुनः जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार किए हैं। इसके तहत 28 प्रतिशत स्लैब को घटाकर 18, 12 को घटाकर 5 और 5प्र तिशत को घटाकर शून्य कर दिया गया है। इन सुधारों से आम जनता को रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आवश्यक वस्तुएं पहले से कहीं अधिक सस्ती मिल रही हैं। वहीं आवश्यक दवाओं पर भी अब शून्य शुल्क लागू होने से गरीब और मध्यम वर्ग को सीधी राहत मिल रही है। इस अवसर पर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल ने भी अपने विचार रखे और जीएसटी सुधारों की सराहना की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भूतनाथ बाजार, चंद्रलोक सहित विभिन्न क्षेत्रों में पत्रक भी वितरित किए। मुख्य रूप से भाजपा प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा कि यह नई व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत 2047 के विज़न को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और आम नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष राहुल सेन ने किया। इस मौके पर नगर निगम मेयर वीरेंद्र भट, भाजपा जिला महामंत्री करण, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, जिला सचिव रोहित, कार्यालय मंत्री रमन, प्रवीन मेहता, अंकु सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
