Assam

पूर्वोत्तर में जलमार्गों के विकास के लिए मोदी सरकार करेगी 5,000 करोड़ निवेश: सोनोवाल

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

गुवाहाटी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में जलमार्गों के विकास के लिए पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। सोनोवाल सोमवार को गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही।

उन्होंने बताया कि गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में समुद्री कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिससे अगले 10 वर्षों में 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही एक हजार करोड़ की लागत से पांडू, जोगीघोपा, धुबड़ी, करीमगंज जैसे स्थानों पर टर्मिनलों, पर्यटन जेटियों, जलमार्गों की ड्रेजिंग और लाइटहाउस जैसे प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है।

सोनोवाल ने कहा कि कालादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट प्रोजेक्ट 2027 तक चालू हो जाएगा, जिससे म्यांमार होते हुए पूर्वोत्तर को समुद्री मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों में माल ढुलाई बढ़ाने के लिए 100 बार्ज और 10 आधुनिक ड्रेजर तैनात किए जाएंगे।

सरकार गुवाहाटी, तेजपुर व डिब्रूगढ़ में वॉटर मेट्रो और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 300 करोड़ रुपये के जेटी प्रोजेक्ट भी शुरू करेगी। सोनोवाल ने कहा कि यह सभी पहलें पीएम मोदी के ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ दृष्टिकोण को साकार करती हैं।

गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top