
मीरजापुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को महान तपस्वी और दूरदर्शी विचारक बताते हुए कहा कि उनका एकात्म मानववाद केवल सिद्धांत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है।
उन्होंने आगे कहा कि पंडितजी ने अपने तप, संगठन कौशल और पत्रकारिता के जरिए राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनाया। पंडितजी ने जीवनभर सादगी और राष्ट्र सेवा को ही अपना ध्येय बनाया। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार की योजनाओं में एकात्म मानववाद की झलक स्पष्ट दिखती है—चाहे गरीब कल्याण अन्न योजना हो, उज्ज्वला, या आयुष्मान भारत। “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” वास्तव में पंडित दीनदयाल की ही विचारधारा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंत्योदय पंडित दीनदयाल के दर्शन का मूल है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह विचार धरातल पर साकार हो रहा है। गरीबों तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंच रहा है और अंतिम व्यक्ति के उत्थान का सपना पूरा हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की। संगोष्ठी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, रत्नाकर मिश्र, शुचिस्मिता मौर्या सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री शरदिनन्दु मणि त्रिपाठी ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
