
– बोडोलैंड चुनावी रैली में बोले सर्बानंद सोनोवाल
थुरिबारी (असम), 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) चुनावों को लेकर आज थुरिबारी परिषद क्षेत्र के पालेनगबाड़ी में आयोजित एक विशाल चुनावी रैली को केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की उपलब्धियों और सुशासन पर प्रकाश डालते हुए बोडोलैंड में परिवर्तन लाने के लिए जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।
सोनोवाल ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी और सबसे सशक्त राजनीतिक पार्टी है, जिसने सत्ता में रहते या विपक्ष में रहते हुए हमेशा देश और गरीबों की सेवा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भाजपा सरकार ने आवास, सड़क, शौचालय, गैस, मुफ्त खाद्यान्न, स्वास्थ्य, शिक्षा और मातृ-शिशु कल्याण जैसी योजनाओं के माध्यम से हर नागरिक को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा और सम्मान दिलाया।
उन्होंने कहा कि बोडोलैंड, जो पहले अशांति और असुरक्षा से घिरा रहता था, आज शांति, भाईचारे और एकता का प्रतीक बन चुका है। सोनोवाल ने बताया कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र में विश्वविद्यालयों का निर्माण किया, असम के लिए 2025–30 तक 4,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी किया और स्वास्थ्य व संपर्क व्यवस्था को मजबूत किया।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने बीपीएफ और यूपीपीएल पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों की सरकारों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जनता के पैसे की लूट रोकने और केंद्र-राज्य की योजनाओं को सही लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से छलांग लगाकर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल किया है।
सभा के अंत में उन्होंने थुरिबारी परिषद सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय रॉय के समर्थन में लोगों से आशीर्वाद और सहयोग मांगा।
इस मौके पर पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश महासचिव पल्लव लोचन दास, असम के कैबिनेट मंत्री कौशिक रॉय, चिरांग जिला भाजपा अध्यक्ष रतन रॉय, एबीसीसी मोर्चा अध्यक्ष व थुरिबारी संयोजक सुभाष दत्ता, असम पेट्रोकेमिकल्स के चेयरमैन बिकुल डेका और थुरिबारी मण्डल अध्यक्ष भास्कर रॉय भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
