
शिमला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को राहत देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने में लगे हैं, जबकि दूसरी ओर हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पिछले तीन साल से जनता को परेशान करने का काम कर रही है।
डॉ. बिंदल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश की जनता पर सेस और करों का बोझ लगातार बढ़ाया जा रहा है। आज हालत यह है कि बिजली के बिल में इतने प्रकार के सेस जुड़ गए हैं कि बिल पर उन्हें छापने की जगह भी कम पड़ने लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने डीजल पर 7.50 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर 10 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डाला। सीमेंट पर एडिशनल गुड्स टैक्स 7.50 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया गया, पानी के बिलों में भारी उछाल आया, स्टांप ड्यूटी बढ़ाई गई और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल 100 रुपये मासिक कर दिए गए। इतना ही नहीं, बिजली के बिलों में 46 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गई और अस्पतालों की पर्चियों पर भी 10 रुपये शुल्क लगा दिया गया।
इसके उलट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को बड़ी राहत देने का काम किया है। जीएसटी में किए गए सुधारों से देश की जनता को 2 लाख करोड़ रुपये की राहत मिली है। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2014 में जहां देश में केवल 1000 स्टार्टअप थे, वहीं आज उनकी संख्या बढ़कर 1.60 लाख हो गई है। अब भारत में 98 प्रतिशत मोबाइल फोन बन रहे हैं, जिनमें आईफोन भी शामिल है, जबकि पहले यही मोबाइल विदेशों से आयात होते थे। रक्षा क्षेत्र में भी भारत का निर्यात 686 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये हो गया है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को नई ऊंचाई दी है। महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद और दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों ने स्वदेशी को समाज में स्थापित करने के लिए जो संघर्ष किया, उसे आज मोदी ने वैश्विक स्तर तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से भारत 7.3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब देश विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग, योग, भारतीय पर्यटन, संस्कृत धरोहर और खगोल शास्त्र जैसे क्षेत्रों में अद्भुत काम हो रहा है। यह सब इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। उन्होंने दावा किया कि देश और विदेश में आज भी मोदी का मैजिक बरकरार है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
