
शिमला, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता को बड़ी राहत दी है। केंद्र ने सीमेंट पर लगने वाली जीएसटी दरों में कटौती कर दी है। पहले सीमेंट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता था, जिसे घटाकर अब 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा और एक बैग सीमेंट की कीमत लगभग 40 रुपये कम हो जाएगी।
जमवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस समय आपदा की मार झेल रहा है और हजारों घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे समय में सीमेंट की कीमत कम होना प्रदेश की जनता के लिए बड़ी राहत साबित होता, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने केंद्र द्वारा दी गई इस राहत को जनता तक पहुंचने ही नहीं दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी कर अतिरिक्त वस्तु कर (एजीटी) को प्रति सीमेंट बैग 11 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया है। इससे सीमेंट की कीमतों में 5 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार बार-बार खुद को जनता की हितैषी बताती है, लेकिन उसके फैसले इसका उल्टा साबित करते हैं। उन्होंने कहा कि 2023 में जब आपदा आई थी, उस समय भी कांग्रेस सरकार ने सीमेंट पर लगने वाला एजीटी 7.5 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया था। अब 2025 में फिर से आपदा आई है और जनता परेशान है, लेकिन इसके बावजूद सुक्खू सरकार ने इस टैक्स को 16 रुपये कर दिया।
जमवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों का फर्क प्रदेश की जनता स्पष्ट रूप से देख रही है। मोदी सरकार ने नवरात्र पर जनता को राहत देने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने उसी राहत को छीनने का प्रयास किया है। उन्होंने इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में भी कांग्रेस सरकार जनता पर बोझ डालने और नए-नए टैक्स लगाने से पीछे नहीं हट रही।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
