Uttar Pradesh

मोदीमय हुई काशी नगरी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर श्री काशी विश्वनाथ का कमल पुष्प से सहस्त्रार्चन

बाबा का अभिषेक  करते sant

—प्रधानमंत्री का जन्मदिवस उत्सव के रूप में मना,विविध धार्मिक अनुष्ठान,रक्तदान

वाराणसी,17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन उनके संसदीय क्षेत्र काशी में उत्सव के रूप में मना। मोदीमय हुई नगरी में विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ श्री काशी विश्वनाथ का कमल के पुष्प से सहस्त्रार्चन एवं कैलाश मानसरोवर के जल से जलाभिषेक किया गया। इसमें काशी के संतों के साथ अखिल भारतीय सन्त समिति के महामंत्री जितेन्द्रानंद सरस्वती सहित अन्य पदाधिकारी,स्वामी श्रद्धानन्द ,स्वामी कृष्णा नन्द ,महामंडलेश्वर स्वामी संविदानन्द ,बालकदेवाचार्य ,मनमोहन दास, अलखनाथ महाराज,श्री काशी विद्वत् परिषद् के महामन्त्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी , प्रो.विनय कुमार पांडेय,शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नील कण्ठ तिवारी आदि शामिल रहे।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी सिगरा स्थित आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु के कैम्प कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, विकास और जनकल्याण को समर्पित रहा है। उनका नेतृत्व न केवल भारत को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है, बल्कि विश्व पटल पर भी देश की प्रतिष्ठा को मजबूत कर रहा है। काशी के सांसद होने के नाते प्रधानमंत्री का काशी से विशेष लगाव रहा है। उनके नेतृत्व में काशी ने अभूतपूर्व विकास कार्यों के साथ नई पहचान प्राप्त की है। प्रधानमंत्री मोदी का जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके मार्गदर्शन में ‘नए भारत’ के निर्माण हेतु निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

—काशी की मशहूर अस्सी के पप्पू की अड़ी पर मना जन्मदिन,बुजुर्ग ने काटा केक

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 75वें जन्मदिन को काशी की मशहूर अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी पर मनाया गया। खास बात यह रही कि अड़ी के सबसे पुराने सदस्य 95 वर्षीय बुजुर्ग उदय नारायण पाण्डेय ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मोदी काशी के सांसद हैं ये काशी का गौरव है। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं ये देश का गौरव है। प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि विकासशील भारत को विकसित भारत बनाने के लिए और काशी की सुंदरता एवं भव्यता को बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शतायु होना बहुत ही जरुरी है। हम सभी उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई वादन के जरिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

— संसदीय कार्यालय पर कटा केक

काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जवाहर नगर स्थित उनके संसदीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 75 किलो के लड्डू से बने केक को काटकर जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया । स्वस्तिक वाचन,सुंदर कांड पाठ,शहनाई वादन,सोहर गीत,भजन संध्या आदि कार्यक्रम भी हुआ। विरासत और विकास का संगम काशी 3.0 पुस्तक का विमोचन भी किया गया। महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई वादन के जरिए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। बिजली के झालरों की लड़ियों से सजे संसदीय कार्यालय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीपों से भी सजाया। इस अवसर पर आईएमएस बीएचयू के दंत चिकित्सक डॉ राजेश बंसल ने मोबाइल वैन क्लीनिक के जरिए मरीजों का मुफ्त इलाज भी किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top