
श्रीनगर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार को कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुईं है जिसके बाद अधिकारियों ने घाटी के संवेदनशील इलाकों में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।
सोमवार सुबह से घाटी के श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामूला, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में भारी बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा के लोलाब के वारनोव वन क्षेत्र में गरज के साथ मूसलाधार बारिश के कारण लोग बादल फटने की आशंका के चलते सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
भारतीय मौसम विभाग के श्रीनगर केंद्र ने कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खराब मौसम को देखते हुए पुलवामा और अनंतनाग जिलों में पुलिस ने आम जनता की सुविधा और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की हैं।
पुलवामा पुलिस द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि आम जनता को 17 से 19 अगस्त 2025 तक मौसम संबंधी परामर्श की अवधि के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। झेलम नदी और स्थानीय नालों के आसपास रहने वाले सभी निवासियों से आग्रह है कि वे मौसम में सुधार होने तक जलाशयों में या उनके आसपास न जाएँ और अपने आस-पास किसी भी गतिविधि से बचें।
अनंतनाग पुलिस ने भी इसी तरह का परामर्श जारी किया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
