Uttrakhand

हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 व 41 बनेंगे मॉडल स्कूल

जिलाधिकारी निरीक्षण करते हुए

हरिद्वार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को हरिद्वार मगर के अपर रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं 34 एवं नं 41 का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्ता परख शिक्षा देंने के साथ मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय भवन काफी पुराना एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में है।जिलाधिकारी ने दोनों विद्यालय भवन को मॉडल विद्यालय बनाए जाने के लिए एचआरडीए को जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा मॉडल विद्यालय में कंप्यूटर रूम, म्यूजिक रूम, स्पोर्ट्स रूम एवं आर्ट् रूम जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय नं 34 मे 122 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है तथा प्राथमिक विद्यालय नं 41 में 89 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को जीर्णशीर्ण प्राथमिक विद्यालय भवन को ध्वस्तीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर, प्रधानाचार्य सपना रानी, शिक्षिका सुनीता जोशी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top