RAJASTHAN

विभिन्न प्रश्नपत्रों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, अभ्यर्थी 29 अक्टूबर से ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

विभिन्न प्रश्नपत्रों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, अभ्यर्थी  29 अक्टूबर से ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

अजमेर, 28 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप ए एवं बी के जनरल नॉलेज के साथ ही सोशल साइंस तथा हिंदी विषय के प्रश्न पत्रों की मॉडल उत्तर कुंजी में भी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रश्नपत्रों की परीक्षा का आयोजन 7 एवं 8 सितंबर 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 29 से 31 अक्टूबर 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करे। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 29 से 31 अक्टूबर 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top