
देहरादून, 30 जून (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, चंपावत और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में मॉक ड्रिल की गई। इसका उद्देश्य आपदा से पहले और आपदा के बाद तैयारियों को परखना रहा।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से जनपदों में होने वाली मार्क ड्रिल पर नजर रखी गई। इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन अधिकारियों के साथ राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में मौजूद रहे।
इस दौरान आपदा प्रबंधन के सचिव ने बताया कि उत्तराखंड के 70 प्रतिशत क्षेत्र में रेड अर्लट घोषित किया गया है। सभी जनपदों को अर्लट रहने के निर्देश दिये गये हैं। सड़कें कई जगह बाधित हो रखी है, जिनको खोलने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। मुख्य मार्ग सभी जगह खुले हुए हैं।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
