Uttrakhand

राज्य के पांच जिलों में मानसून को लेकर मॉक ड्रिल 30 को

देहरादून, 27 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में राज्य के पांच जनपदों में आगामी 30 जून को बाढ़ प्रबंधन पर राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। मॉक ड्रिल का उद्देश्य मानसून के दौरान संभावित बाढ़ की स्थितियों से प्रभावी तरीके से निपटने का अभ्यास करना है।

इस संबंध में 28 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज सुबह 10 बजे से होगी। मॉक ड्रिल हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, देहरादून, चम्पावत जनपदों में होगी, जिसका समन्वय उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र करेगा।

—-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top