CRIME

मोबाइल होलसेलर – रिटेलर को 20 लाख के चोरी के मोबाइल बेचे : हरियाणा पुलिस आई तब खुली पोल

jodhpur

जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के एमजी अस्पताल रोड स्थित रायबहादूर मार्केट के पास मोबाइल के होलसेलर- रिटेलर को फलोदी के एक व्यापारी ने चोरी के 28 मोबाइल बेच डाले, बदले में 20 लाख रूपये ले लिए। हरियाणा के गुरूग्राम से पुलिस यहां पहुंची तब पता लगा कि मोबाइल चोरी के है। पीडि़त ने पूर्व में पुलिस के चक्कर काटे मगर केस दर्ज नहीं किया गया। अब उसने कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है।

17 ई सेक्टर सीएचबी के रहने वाले नवनीत अरोड़ा पुत्र नंदकिशोर अरोड़ा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह वह एमजीएच रोड पर रायबहादूर मार्केट के पास में राजेंद्र मोबाइल प्लाजा नाम से दुकान चलाता है। वह मोबाइल का होलसेलर होने के साथ रिटेल में भी कारोबार करता है। उसका बिजनेस फलोदी के बरकत कॉलोनी निवासी पवन मुंजासर के साथ में गत एक साल से चल रहा था। दोनों आपस में मोबाइल खरीद फरोख्त कर रहे थे।

इस साल 13 और 14 अगस्त को पवन मुंजासर से 28 महंगे फोन खरीदे गए थे। जिसकी कीमत बीस लाख दो हजार थी। प्रति मोबाइल 71 हजार 500 का था। पवन को मोबाइल के रुपये कैश और यूपीआई द्वारा किए गए थे। हाल में 11 अक्टूबर को गुरू ग्राम हरियाणा से पुलिस परिवादी नवनीत अरोड़ा की दुकान पर पहुंची और कहा कि वे मोबाइल चोरी के है। इस बारे में हरियाणा आने का नोटिस दिया गया।

घटना का पता लगने पर आरोपित पवन से बात करने की कोशिश को वह पहले टालमटोल जवाब देने लगा, मगर बार में फोन बंद कर दिया। वाट्स अप पर मैसेज के जवाब भी नहीं देता था। पीडि़त ने घटना को लेकर पुलिस की शरण ली मगर केस दर्ज नहीं किया गया, अब कोर्ट के मार्फत उदयमंदिर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश