
इटानगर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अरुणाचल प्रदेश की राजधानी पुलिस ने इटानगर क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी के सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 20 चोरी के मोबाइल हैंडसेट बरामद किए। अरोपित की पहचान 19 वर्षीय अरुण बरुवा के रूप में की गयी है।
इटानगर पुलिस ने आज बताया कि यह गिरफ्तारी स्थानीय निमल दास द्वारा लिखित प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद हुई, जिसमें बताया गया था कि 4 और 5 अक्टूबर की मध्यरात्रि को सोलुंग ग्राउंड स्थित उनके कार्यस्थल से उनका वीवो वी20 मोबाइल हैंडसेट चोरी हो गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए इटानगर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस उप अधीक्षक केंगो दिरची की देखरेख में पुलिस की एक विशेष जांच दल ने तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपित का पता लगाया। चोरी का फोन इटानगर के गंगा मार्केट स्थित पेट्रोल पंप के पास रहने वाले 19 वर्षीय अरुण बरुवा के कब्जे से बरामद किया गया। उसके खुलासे के बाद, पुलिस ने उसके घर से 20 अतिरिक्त हैंडसेट बरामद किए।
आगे की जांच से पता चला कि आरोपित पिछले एक साल में 100 से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन चुरा चुका था और उन्हें असम के लखीमपुर में एक एजेंट को कम दामों पर बेचता था। कभी-कभी गंगा मार्केट में मज़दूरों और वाहन चालकों को भी वह मोबाइल को बेचता था।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
