CRIME

जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिले मोबाइल

जयपुर जेल में औचक निरीक्षण में मिले चार मोबाइल

जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान में दो मोबाइल मिले हैं। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी प्रकाश राम बिश्नोई ने बताया कि केन्द्रीय कारागार जयपुर जेल प्रहरी राजन मीणा ने मामला दर्ज करवाया है कि जयपुर सेंट्रल जेल में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान जेल प्रशासन की ओर से जयपुर जेल के वार्ड नंबर-तीन की आकस्मिक सघन तलाशी करवाई गई। जेल प्रशासन के सर्च का पता चलने पर बंदियों की ओर से प्रयोग कर रहे दो मोबाइल फेंक दिया। जहां तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-तीन में लावारिस हालत में दो मोबाइल पड़े मिले। जेल प्रशासन की ओर से दोनों मोबाइल को जब्त लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया और मोबाइल सुपुर्द किए गए। पुलिस ने जब्त मोबाइल के आधार पर मामला दर्ज कर मोबाइल प्रयोग करने वाले बंदियों की जानकारी जुटा रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में मोबाइल मिलने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जेल प्रशासन ने मामले की जांच तेज करने और आंतरिक निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran)