
मेदिनीपुर, 6 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) मोबाइल की लत किसी नशे से कम नहीं। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग ब्लॉक में रविवार घटी एक दर्दनाक घटना ने इस सच्चाई को फिर उजागर कर दिया। मोबाइल फोन की लत से परेशान एक 16 वर्षीय छात्र ने कथित रूप से कीटनाशक खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृत छात्र का नाम बुद्धदेव मंडल बताया गया है।
घटना सबंग ब्लॉक के बड़चाहरा क्षेत्र की है। बताया जाता है कि बुद्धदेव सबंग के चांदकुड़ी यूनियन हाई स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र था। कुछ महीनों से वह मोबाइल पर अत्यधिक समय बिताने लगा था। परिजनों के बार-बार मना करने के बावजूद वह पढ़ाई से ध्यान हटाकर फोन में ही डूबा रहता था।
स्थानीय लोगों ने बताया शनिवार की शाम को पिता-माता ने जब उसे मोबाइल छोड़कर पढ़ने के लिए कहा, तो घर में कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर बुद्धदेव घर से कीटनाशक की बोतल लेकर कहीं निकल गया और कहा कि वह “अपनी जान दे देगा।” परिजनों ने पहले इसे उसकी नाराज़गी समझकर अनदेखा किया, लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू हुई।
रविवार घर के सामने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक के भीतर (डाले में) उसका शव मिला। उसे तुरंत सबंग ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
लक्ष्मी पूजा से पहले हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर उपमंडल अस्पताल भेज दिया है और एक अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि छात्र ने मोबाइल की लत और पारिवारिक नाराज़गी के कारण आत्मघात किया। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
