Maharashtra

मनसे प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने पार्टी के सभी पदों का दिया इस्तीफा

मुंबई, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने शनिवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले महाजन का इस्तीफा मनसे के लिए करारा झटका माना जा रहा है।

प्रकाश महाजन ने आज मुंबई में पत्रकारों को बताया कि उन्हें पार्टी में किसी पद की अपेक्षा नहीं थी। इसके बाद भी पार्टी में उन्हें उपेक्षित रखा गया। इसीलिए उन्होंने पार्टी की सदस्यता सहित सभी पदों का इस्तीफा दे दिया है। वे चाहते थे कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के साथ भी काम करेंगे, लेकिन अब वह संभव नहीं है। प्रकाश ने यह भी कहा कि मेरी उम्र थोड़ी बढ़ गई है और कुछ चीजें मेरी मर्जी के खिलाफ होती हैं। इसलिए मैंने रुकने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी और से कोई नाराजगी नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top