Maharashtra

मुख्यमंत्री फडणवीस से मिले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे

फोटो: मुख्यमंत्री से मिले राज ठाकरे

मुंबई, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे गुरुवार को वर्षा शासकीय बंगले पर जाकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इन दोनों नेताओं के बीच ५० मिनट तक चर्चा हुई। इस बैठक में राज ठाकरे के साथ मनसे नेता बाल नांदगांवकर, नितिन सरदेसाई उपस्थित थे।

राज ठाकरे ने आज पत्रकारों को बताया कि मुंबई सहित कई शहरों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं। बीते सालाें में शहरों की आबादी बढ़ी है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि नहीं हुई है। साथ ही शहरों में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को असुविधा हो रही है। जगह -जगह पर अवैध फेरीवालों की वजह से भी लोगों को असुविधा होती है। लगभग सभी शहरों में सही तरीके से टाउन प्लानिंग नहीं की जा रही है।

राज ठाकरे ने कहा कि शहरों में बाहर से आने वालों की भीड़ की वजह से समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, इसलिए इस पर रोक लगाना जरुरी है। राज ठाकरे ने कहा कि उन्होंने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की । इस मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे और मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया कि वे इन मुद्दों पर ध्यान देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top