Haryana

सिरसा: चोपटा के बीडीपीओ कार्यालय में गरजे मनरेगा मजदूर

चोपटा के बीडीपीओ कार्यालय में रोष प्रदर्शन करते मनरेगा मजदूर।

सिरसा, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के नाथूसरी चोपटा बीडीपीओ कार्यालय में 30 से अधिक गांवों के मनरेगा मजदूरों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया और मनरेगा कार्य शुरू करवाने के लिए बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि लैंड डेवलपमेंट भूमि सुधार के अंतर्गत सभी सरकारी संस्थान जैसे सरकारी स्कूल, श्मशान घाट, चौपाल, सरकारी अस्पताल इत्यादि में कार्य करवाया जाएं। लैंड डेवलपमेंट भूमि सुधार के अंतर्गत केवल पंचायती जमीन के सुधार कार्य करवाए जाएं। मनरेगा के तहत रास्तों की बर्म सफाई का कार्य करवाया जाए।

नाथूसरी चोपटा बीडीपीओ कार्यालय में एकत्रित हुए गंजा रुपाणा, नारायण खेड़ा, निरबाण, जमाल, साहू वाला द्वितीय, खेड़ी, कुकड़ थाना, शाहपुरिया, तरकांवाली, राजपुरा कैरांवाली, नेजिया खेड़ा, कागदाना, चाहर वाला, शक्कर मंदोरी, माखोसरानी, नहराना, लुदेसर, ताजिया खेड़ा, शेरपुरा, अली मोहम्मद, राजपुरा साहनी, रूपावास, रंधावा, चाडीवाल, मोची वाली, गदली, डिंग जोधकां, दड़बा कला सहित कई गांवों के मनरेगा मजदूरों ने सरकार द्वारा बंद करवाए गए मनरेगा कार्यों को शुरू करवाने के लिए प्रदर्शन किया।

इस दौरान संजना, शारदा, सावित्री, सीता देवी, प्रवीणा, भागवती, संतोष, शैलजा, सुलोचना, रोशनी, ज्ञानी, बलकेश, सावित्री, नीमा, राजू, चंदन राम, सरस्वती, सुमित्रा, वेद प्रकाश सहित सैकड़ों मजदूरों ने किसान मजदूर एकता के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमि सुधार के अंतर्गत सभी सरकारी संस्थान जैसे सरकारी स्कूल, श्मशान घाट, चौपाल, सरकारी अस्पताल की सफाई इत्यादि कार्य मनरेगा के तहत बंद कर दिए हैं। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि बंद किए गए कार्य शुरू करवाएं जाएं, ताकि उनके घरों की आर्थिक हालात सुधर सके। मनरेगा मेट राकेश कुमार, सुभाष, तेजपाल, राजा राम, सतबीर, कृष्ण कुमार, इंदर सिंह, होशियार सिंह ने कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत सफाई कार्य पिछले कुछ दिनों से बंद कर दिए गए हैं, उनको शुरू किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top