Uttar Pradesh

एमएनएनआईटी मनायेगा 22वां दीक्षांत समारोह, दी जाएगी 1569 उपाधियां

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के निदेशक  प्रोफेसर रमा शंकर वर्मा एवं अन्य प्रोफेसरों का छाया चित्र

प्रयागराज, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद का 22वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 16 अगस्त को होगा। दीक्षांत समारोह में कुल 1569 डिग्रियां दी जाएगी। समारोह में कुल 46 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी गुरुवार को संस्थान के निदेशक एवं सीनेट अध्यक्ष प्रोफेसर रमा शंकर वर्मा ने दी।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दाैरान मीडिया काे बताया कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता आनलाइन माध्यम से प्रशासकीय परिषद के अध्यक्ष डॉ. विवेक लाल करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे होंगे।

प्रोफेसर रमा शंकर वर्मा ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में कुल 1569 डिग्रियां प्रदान की जाएगी। जिसमें 1012 बी.टेक, 267 एम.टेक, 114 एम.सी.ए. 62 एम.बी.ए.23 एम.एमसी और 71 पी.एच.डी. के छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि स्नातकोत्तर छात्रों को 21 स्वर्ण पदक और स्नातक के 12 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संकाय, पुरा छात्रों और उद्योगों द्वारा प्रायोजित 13 स्वर्ण पदक भी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के वैभव कंसल को बैच 2025 के सभी बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों में सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में समग्र संस्थान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

–बीटेक में वर्षवार स्वर्ण पदक विजेता श्रेणी उन्होंने बताया कि सूक्ष्म कणिका एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग में तृतीय वर्ष के लिए निशांत अग्रवाल, जानपद अभियांत्रिकी विभाग के द्वितीय वर्ष के लिए सिद्धांत प्रजापति को स्वर्ण पदक और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अवनीश कुमार मिश्रा को प्रथम वर्ष के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के शैक्षणिक विभागों के अधिष्ठाता प्रोफेसर एल.के. मिश्रा और कार्यवाहक सचिव डॉ. अम्बक कुमार राय सहित अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top