Bihar

बिहपुर रेलवे क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधा के लिए विधायक ने डीआरएम को लिखा पत्र

फाइल फोटो

भागलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहपुर रेलवे क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधा में विस्तार देने को लेकर बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ दल सचेतक ई कुमार शैलेंद्र ने रेल प्रबंधक डीआरएम पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कि है पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत बरौनी-कटिहार रेलखंड के मध्य थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन एक प्रमुख केन्द्र है।

इस रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना में 10 जून 1930 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद को नजरबंद अंग्रेज पुलिस द्वारा किया गया था। यहां लोकोशेड, कैरेज, पावर हाउस व रेलवे जंक्शन हुआ करता था। जिसे धीरे-धीरे यहां से स्थानांन्तरीत कर सहरसा और गरहरा कर दिया। यहां से भागलपुर जाने वाली छोटी रेलवे लाईन जो महादेवपुर घाट जाती थी। उसे बंद कर दिया गया। वर्त्तमान में थाना बिहपुर में रेलक्षेत्र में विकास व यात्री सुविधा विस्तार रेल राजस्व में वृद्धि के लिए भी आवश्यक है, थाना बिहपुर 12487/88 सीमांचल एक्सप्रेस 15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस, अप और डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस, 15705/06 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाए।

उन्होंने कहा कि खरीक रेलवे स्टेशन पर अप डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाए। साथ ही नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर 15909/10 अवध असम एक्सप्रेस एवं 15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस का भी ठहराव दिया जाए। साथ ही 1995 तक पटना से थाना बिहपुर तक चलने वाली डीएमयू ट्रेन की तरह पुनः डीएमयू/ईएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू कराई जाए। उन्होंने कहा कि उक्त मांग न सिर्फ जनहित, क्षेत्रहित रेलयात्री हित बल्कि रेल राजस्व के वृद्धि के लिए भी होगा।—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top