
अररिया 07 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।
फारबिसगंज प्रखंड का एक दर्जन से अधिक पंचायत परमान नदी के पानी के गांवों फैल जाने के कारण बाढ़ जैसे हालातों का सामना कर रहे हैं।नेपाल के तराई इलाकों में हुए मूसलाधार बारिश के कारण जिले की नदियां पूरी तरह से तीन दिनों से उफान पर है।
फलस्वरूप कई गांव बाढ़ जैसे हालातों से जूझ रहा है।लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक किसी तरह की सुधी नहीं लिए जाने को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने अररिया डीएम को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत शिविर शुरू करने और बाढ़ के कारण हुए फसल नुकसान का आकलन कर किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
डीएम को लिखे पत्र में विधायक ने नगर परिषद जोगबनी समेत प्रखंड के बथनाहा, सहबाजपुर, मटियारी,पिपरा कुशमाहा,मछुआ, अमहारा,खैरखां,रमई,खवासपुर,रहीकपुर ठीलामोहन,तिरसकुंड, अड़राहा और भागकोहलिया में परमान नदी एवं नेपाल से आए सहायक नदियों में भारी वर्षा से जलस्तर में वृद्धि से आए बाढ़ से हजारों आमजन और किसानों को भारी क्षति होने की बात कही गई है। लोगों का घर बस्ती सहित सैकड़ो एकड़ में लगी फसल डूब का क्षतिग्रस्त हो गई है। हजारों लोग अपना घर छोड़कर दूसरे के घरों या ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं,जिन्हें तत्काल सरकारी
सहायता की आवश्यकता है। विधायक ने बाढ़ राहत शिविर लगाकर समुचित सरकारी लाभ और किसानों का फसल नुकसान के क्षति का आकलन कर भरपाई करने की मांग की है। विधायक ने पत्र की प्रतिलिपि अंचलाधिकारी फारबिसगंज को भी दी है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
