Madhya Pradesh

अशोकनगर: कटिंग सैलून वालों को रोजगार के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी

अशोकनगर: विधायक ने कटिंग सैलून वालों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री को लिखी चि_ी
अशोकनगर: विधायक ने कटिंग सैलून वालों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री को लिखी चि_ी

अशोकनगर: 01 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । जिले की जन समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि अब सीधे मुख्यमंत्री को चिट्ठी, पत्री लिखते हैं। नगरपालिका, पंचायत स्तर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे जा रहे पत्रों का कितना निराकरण होता है, यह तो जानकारी में नहीं आ सका है। पर संबंधितों की संतुष्टि के लिए इस तरह सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का चलन यहां बखूबी देखा जा रहा है।

क्षेत्रिय कांग्रेस विधायक इंजी.हरिबाबू राय ने हाल ही में एक पत्र उनकी विधानसभा क्षेत्र के अशोकनगर एवं शाढौरा के कटिंग सैलून संचालकों को दुकानें आवंटित करने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने लिखा है कि सेन समाज के लोग सैलून की दुकानों से ही रोजगार चलाते आ रहे हैं। सेन समाज के लोगों की कटिंग सैलून की गुमटियां नगरपालिका ने अशोकनगर और शाढौरा से अतिक्रमण की बताकर हटा दीं हैं। जिससे सेन समाज के लोग बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि सैलून संचालकों को उनकी दुकानें चलाने दुकानें आवंटित करने की कृपा की जाए।

इसी प्रकार क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर सत्तापक्ष के नेता-जनप्रतिनिधि भी सीधे मुख्यमंत्री को ही पत्र लिखते हैं। बीते दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने भी चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की थानेदार बहु को ईसागढ़ थाने से हटाने को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी जिससे जिले में राजनैतिक भूचाल उत्पन्न हुआ।इन से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी भी पुल-पुलिया निर्माण कराने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। बीते माह ही उनके द्वारा राजघाट पुल बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षतिग्रस्त पुल पुनर्निर्माण करानेचिट्ठीलिख चुके हैं।

ऐसे और भी कई उदाहरण हैं कि कोई बढ़ी समस्या को छोड़ दें तो अधिकांश नगरपालिका, पंचायत स्तर की समस्याओं को लेकर नेता-जनप्रतिनिधि सीधे मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखते देखे जाते हैं। पर मुख्यमंत्री के यहां से निराकरण का जवाब अक्सर देखने में नहीं आता।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top